

बाइक सवार तीन छात्र घायल—-

रामनगर (वाराणसी) । तीन बाइक सवार रामनगर से पड़ाव जाते समय रमाडा होटल के पास पिकअप से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों युवकों को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों में आयुष श्रीवास्तव 20 वर्ष, यश पांडे 18 वर्ष, पड़ाव स्थित एंबीशन इंस्टीट्यूट के। कंप्यूटर साइंस के छात्र बताए गए हैं। ये दोनों छात्र अपने मित्र नितिन कुमार 18 वर्ष को रामनगर से रिसीव कर अपने अपाचे बाइक से वापस पड़ाव लौट रहे थे। तीनों छात्र रेणुकूट का निवासी बताया गया है।