उन्नाव में पानी भरे टब में गिरी 1 साल की बच्ची, मौत; मां घर के काम में व्यस्त थी

खबर को शेयर करे

उन्नाव में एक साल की बच्ची की पानी भरे टब में डूबने से मौत हो गई। दोपहर में वह खेलते-खेलते पानी भरे टब में गिर गई। मां घर के काम में व्यस्त थी। जब देखा तो वह बेसुध पड़ी थी।
मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता नीरज वर्मा आए। 1 साल की बेटी आराध्या वर्मा को लेकर बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार दोपहर की पन्नी टोला मोहल्ले की है।

इसे भी पढ़े -  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पकड़ा गया 25 गायों से भरा कंटेनर, चालक फरार…