एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते दो नयुवकों को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले।

खबर को शेयर करे

– सोनभद्र जिले के अनपरा थाना अंतर्गत एनसीएल कालोनी परिसर में स्थित हिताची एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते दो युवकों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उनकी वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही हैबता दें कि NCL कालोनी में स्थित हिताची ATM मशीन से छेड़छाड़ करते दो युवकों को वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में देखकर रंगे हाथो पकड़ लिया और उनकी वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।

ये लोग एटीएम में से कैश निकलने वाले रास्ते को हार्ड मैटेरियल से बंद कर देते जिससे ग्राहक का पैसा एटीएम लाकर से निकल जाता था लेकिन ग्राहक को कैश नहीं मिल पाता था और कुछ देर बाद यह लोग उस रास्ते पर बंद करने के लिए लगाये गये हार्ड मैटेरियल को खोलकर उन ग्राहकों का पैसा निकाल लेते थे। कल देर शाम हिताची एटीएम ककरी की फ़्रैन्चाइज़ी ऑनर के चौकन्ने होने से सीसीटीवी में इनकी हरकतें देखकर दोनों लोग पकड़े गए। एटीम के फ्रेंचाइजी ऑनर ने पुलिस बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले में सीओ पिपरी ने बताया कि हिताची ATM मशीन से छेड़छाड़ करते दोनों युवकों को रंगेहाथ कम्पनी के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया है। दोनों युवकों को अनपरा पुलिस पूछताछ कर रही है सच्चाई सामने आने के बाद इस गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं उनको भी पकड़ा जायेगा।

इसे भी पढ़े -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग