RS Shivmurti

रसवर्षा संस्थान, वाराणसी का भारत रत्न अटल बिहारी राजभाषा गौरव अलंकरण 2024 श्री मनोज कुमार कार्यकारी निदेशक, SJVN झाकड़ी को दिया गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी
रसवर्षा संस्थान, वाराणसी ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं विकास हेतु श्री मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक, झाकड़ी हाइड्रो पावर कारपोरेशन को, भारतरत्न श्री अटलबिहारी बाजपेई राज भाषा गौरव अलंकरण 2024, से अलंकृत किया गया, यह कार्यक्रम झाकड़ी, हिमाचल प्रदेश के सभागार में डॉक्टर चकाचौध ज्ञानपुरी, अध्यक्ष, रसवर्षा संस्थान ने, हजारों हिंदी प्रेमिओं के बीच प्रदान किया, साथ हास्य कविसम्मेलन में बनारस के कविओं ने डॉक्टर चकाचौध ज्ञानपुरी के संचालन में खूब हँसाया, पूनम श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, प्रमोद पंकज, शिवेश राजा ने ठहकों का दौर चलाया, मानव संसाधन प्रमुख, ईशा नेगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, बनारस के कविओं ने बनारसी हास्य से शमा बांध दिया,

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Jamuna college
Aditya