



वाराणसी
रसवर्षा संस्थान, वाराणसी ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं विकास हेतु श्री मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक, झाकड़ी हाइड्रो पावर कारपोरेशन को, भारतरत्न श्री अटलबिहारी बाजपेई राज भाषा गौरव अलंकरण 2024, से अलंकृत किया गया, यह कार्यक्रम झाकड़ी, हिमाचल प्रदेश के सभागार में डॉक्टर चकाचौध ज्ञानपुरी, अध्यक्ष, रसवर्षा संस्थान ने, हजारों हिंदी प्रेमिओं के बीच प्रदान किया, साथ हास्य कविसम्मेलन में बनारस के कविओं ने डॉक्टर चकाचौध ज्ञानपुरी के संचालन में खूब हँसाया, पूनम श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, प्रमोद पंकज, शिवेश राजा ने ठहकों का दौर चलाया, मानव संसाधन प्रमुख, ईशा नेगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, बनारस के कविओं ने बनारसी हास्य से शमा बांध दिया,
