किराएदार आरिफ का आरोप दुकान मालिक के भांजे ने बिना किसी आदेश के दुकान कब्जा करने का प्रयास किया और दुकान पर ताला भी लगाने का प्रयास किया
सराय हड़हा में जाबिर हुसैन के मकान मे आरिफ नामक व्यक्ति पिछले 10 साल से किरायेदार है
आरिफ का आरोप है कि आज जाबिर हुसैन का भांजा अल्ताफ आजम कुछ लोगो को दुकान पर लेकर पहुंचा और जबरी दुकान से सामान बाहर निकाल कर दुकान में ताला लगाने का प्रयास करने लगा
इसी दौरान हाथापाई में आरिफ के सर में चोट आ गई जिनका उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है
पियरी चौकी पहुंचे दोनो पक्ष भी हाथापाई पर उतारू थे, चौकी प्रभारी प्रकाश चौहान ने डांट डपट के दोनों पक्षों को अलग किया
जाबिर के भांजे की ओर से कुछ अधिवक्ता बन्धु भी मौके पर पहुंचे थे