RS Shivmurti

देश का पहला हाइड्रोजन जलयान काशी पहुँचा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

देश का पहला हाइड्रोजन जलयान काशी पहुंच गया है, जो वाराणसी-चुनार के बीच चलेगा। यह 50 सीटर डबल डेकर जलयान कोच्चि शिपयार्ड से समुद्री मार्ग के जरिए कोलकाता पहुंचा और वहां से गंगा नदी के रास्ते वाराणसी आया। जलयान के रास्ते में कम पानी होने की वजह से उसे बनारस पहुंचने में अधिक समय लगा। जलयान को रामनगर मल्टी-मॉडल टर्मिनल पर लंगर डाला गया है।

RS Shivmurti

यह जलयान पर्यटन की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, कोच्चि शिपयार्ड इस जलयान का छह महीने तक परीक्षण करेगा और हाइड्रोजन गैस की व्यवस्था भी करेगा। परीक्षण पूरा होने के बाद पर्यटन विभाग इसे संचालित करेगा। किराया और रूट निर्धारण बाद में किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 24 करोड़ से बनेगा संत रविदास जी को समर्पित म्यूजियम
Jamuna college
Aditya