विंढमगंज के पास नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अमर सरई कुंबा खुर्द में एक दुखद घटना घटी है। विजय उरांव नामक व्यक्ति ने अपनी भाभी रीना देवी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। रीना देवी, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी, अपने देवर विजय उरांव से किसी बात पर झगड़ पड़ी। गुस्से में विजय ने कुल्हाड़ी से रीना देवी के सिर और गर्दन पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर उंटारी थाना के प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की। मृतका का पति, राजकुमार उरांव, बोकारो में मजदूरी का काम करता है। रीना देवी के तीन बच्चे हैं और उनका मायका विंढमगंज के धरती डोलवा गांव में है। इस दुखद घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।