RS Shivmurti

सीधी में 70 फीट ऊंचा ट्रांसमिशन टावर गिरा, पांच मजदूरों की मौत, चार घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में 132 केवी हाईटेंशन टावर खड़ा करने के दौरान गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 70 फीट ऊंचाई पर काम करते समय टावर अचानक बीच से टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिर गए।

RS Shivmurti

इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। चार घायल मजदूर गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल से काम के लिए आए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि सभी मजदूर 1000 किलोमीटर दूर से यहां काम करने आए थे।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह हादसा निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल खड़े करता है।

इसे भी पढ़े -  थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा गोवध करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप, 06 राशि गोवंश, 04 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद-
Jamuna college
Aditya