मिर्ज़ामुराद। थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में रहस्यमय परिस्थिति में एक 24 वर्षीय नवजवान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चित्रसेनपुर गांव निवासी प्रद्युम्न पटेल (24) की तबीयत गुरुवार की दोपहर अचानक बिगड़ने लगी परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में ले गए, वहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, वाराणसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोग कयास लग रहे थे कि उसने किसी विषाक्त (विषैले)पदार्थ का सेवन कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था,वह पेशे से ड्राइवर था। मृतक की मौत पर परिजनों का रो रो का बुरा हाल रहा।