


वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम के सामने शनिवार को सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
सत्येंद्र पुत्र उमानाथ निवासी बबुरहनी सैदपुर भीतरी तेज रफ्तार में बाइक से जा रहा था। इस दौरान बेकाबू होकर डंपरर में घुस गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
