magbo system

करेंट लगने से युवक की मौत

रोहनिया। घाटमपुर निवासी अभिषेक राय 23 वर्ष फास्ट फूड बनाने का काम करता था। शुक्रवार कि रात मे सुंदरपुर मे एक दुकान मे फास्ट फूड बना रहा था कि करेंट कि चपेट मे आ गया।साथ के लोग तुरंत पास के निजी अस्पताल मे ले गये जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पिता विकास राजभर माता हेमा देवी सहित परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था।मृतक तीन भाइयो मे बड़ा और अविवाहित था।

खबर को शेयर करे