RS Shivmurti

आशापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

खबर को शेयर करे

वाराणसी -सारनाथ आशापुर रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अनिल सिंह चंदेल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिवपुर स्थित शवगृह में रखवा दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक का नाम अभिषेक यादव (25), पुत्र रामदुलारे यादव बताया। पुलिस मृतक के परिजनों और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी थी। युवक संदहा का रहने वाला बताया जा रहा है। बताते हैं कि वह रेलवे लाइन पर बैठा हुआ था, ट्रेन के हॉर्न बजाने के बावजूद वह वहां से हटा नहीं, जिसके चलते सारनाथ से वाराणसी सिटी की तरफ जा रही ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बरेका में "संशोधित मानक वर्तनी" पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन
Jamuna college
Aditya