RS Shivmurti

यूथ कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा का जन्मदिन मनाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मुगलसराय, 13 जनवरी: कालीमहल चौराहा स्थित पार्क में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यूथ कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटा और जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर ओझा के दीर्घायु होने की कामना की।

RS Shivmurti

शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा, “माधवेंद्र मूर्ति ओझा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस चंदौली में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। उनकी अगुवाई में युवाओं की एक मजबूत टीम कार्य कर रही है।”

इस मौके पर माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा, “मेरे जन्मदिन पर जो स्नेह और सम्मान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिखाया है, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।”

कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस के मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दशरथ चौहान, बृजेश गुप्ता, श्रीवेंद्र मिश्रा, कीशले सिंह, अविनाश, आकाश, मोहम्मद गुफरान, राकेश सिंह, विजय गुप्ता, मोहन गुप्ता, हंसराज शर्मा, नंदलाल गुप्ता और संजय जायसवाल समेत कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने आपसी एकता और जनसेवा की भावना को प्रोत्साहित किया।

इसे भी पढ़े -  धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का 85 वां जन्मदिन
Jamuna college
Aditya