


एसीपी भेलूपुर को मिली जांच

वाराणसी। संकट मोचन पुलिस चौकी में दस दिन पहले एक युवक की चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी द्वारा लाठी से पिटाई करने का वीडियो शनिवार को वायरल हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर डीसीपी काशी ने एसीपी भेलूपुर डाक्टर ईशान सोनी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए है। पिछले दो दिन पहले नरिया मारुति गेस्ट हाउस के पास चंदौली के रहने वाले हॉस्टल में रहने वाले लड़कों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। मारपीट की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संकट मोचन मौके पर पहुंचकर मारपीट करने वालों को चौकी पर लाए थे। आरोप है कि चौकी पर लाने के बाद चौकी प्रभारी ने पूछताछ के दौरान बाल पकड़ कर लाठी से पिटाई किए थे। पिटाई करते समय किसी ने वीडियो बना लिया था। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों से पैसा लेकर किसी के खिलाफ कारवाई नहीं किए। चौकी प्रभारी का आरोप कि चौकी में लाने के बाद आरोपी आपस में भीड़ गए थे। जिसके कारण पिटाई करनी पड़ी थी।