RS Shivmurti

मोबाइल रिपेयरिंग का बिना पैसा दिए युवक दुकान से हुए फरार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दुकानदार ने पुलिस को दी तहरीर

RS Shivmurti

वाराणसी।।शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी अंतर्गत विक्की इलेक्ट्रॉनिक्स नामक प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विक्रम मध्यानी ने बीती रात शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि दो युवक ओप्पो की रेनो 2 मॉडल की मोबाइल तीन माह पूर्व बनने के लिए दिए थे, जिसे तत्काल बनाने की बात करके दोनों पक्षों में 2000 का खर्चा पर बनना तय हुआ था। बीती रात अचानक दोनों युवक आते हैं और जल्दबाजी करके अपनी मोबाइल मांगते हैं इस पर दुकानदार कहता है कि आप तो उसी समय ले जाने वाले थे तीन माह बाद जल्दबाजी कर रहे हैं थोड़ा समय दीजिए खोज कर दे रहा हूं। कुछ समय उपरांत खोज कर दुकानदार ने युवकों को मोबाइल दी। अब युवक दुकानदार को पैसा कम देने का दबाव बनाने लगते हैं और किसी को फोन लगाकर बात करवाने का प्रयास करते है परंतु उधर से फोन उठाता नहीं है। इसी बीच एक अन्य ग्राहक दूकान पर सामान लेने के लिए आता है और दुकानदार उसका सामान लेने के लिए मुड़ता है तभी अचानक बिना बताए बिना सामान का पैसा दिए दोनों युवक अपनी बाइक से फरार हो जाते हैं और देखते ही देखेते आंखों से ओझल हो जाते हैं। सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है,तभी दुकान के मालिक द्वारा 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी जाती है। और 112 की पुलिस आने के उपरांत गिलट बाजार चौकी पर घटना की लिखित सूचना सीसीटीवी फुटेज के साथ दी जाती है। देखना यह है कि पुलिस की कितनी सक्रियता इस कार्य को अंजाम देने में नजर आती है और कब यह फरार युवक गिरफ्त में आते हैं।

इसे भी पढ़े -  पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मजबूती : योगी आदित्यनाथ
Jamuna college
Aditya