RS Shivmurti

मातम के दौरान युवक की नस कटी

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बुधवार को ताजिया जुलूस के दौरान मातम करते समय एक युवक के सीने की नस कट गई। 20 वर्षीय फैयाज, जो गाजीपुर जिले के दिलदार नगर से अपने खाला के घर लालपुर आया था, ताजिया के जुलूस में भाग ले रहा था। जुलूस में युवाओं द्वारा मातम मनाने के लिए कला प्रदर्शन किया जा रहा था। फैयाज भी ब्लेड लेकर खूनी मातम कर रहा था, तभी अचानक ब्लेड की तेज धार से उसके सीने की नस कट गई और खून बहने लगा।

RS Shivmurti

गंभीर हालत में फैयाज को ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत से उसकी कटे नस को बंद किया और उसकी जान बचाई।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण में पदोन्नति और स्थायीकरण आदेश जारी
Jamuna college
Aditya