बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे

राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के बढ़ईनी गांव के सामने मोहन सराय अदलपुरा रोड पर शनिवार की शाम को लगभग 5 बजे बाइक की टक्कर से विशाल यादव नामक 17 वर्षीय युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बढईनी निवासी विशाल यादव सगड़ी से अपने खेत से धान लेकर घर जा रहा था जिसके पीछे से मोहनसराय की तरफ से भवानीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार से बाइक टक्कर मार दी जिससे विशाल के ऊपर सगड़ी पलट गई जिससे विशाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे परिवार वालों ने तुरंत इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ - गोवध एवं गोतस्करों के खिलाफ यूपी में अभियान!!
Shiv murti
Shiv murti