magbo system

दोस्त को बचाने में युवक गंगा में डूबा

वाराणसी। मीर घाट पर गंगा में स्नान के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। युवक को बचाने के लिए उसका दोस्त आगे बढ़ा। युवक तो बचा लिया गया, मगर उसका दोस्त गंगा में डूब गया। सूचना पाकर दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया।

बिहार के सिवान जिले के कुशवाहा नगर का रहने वाला डबलू कुमार (24) अपने दो दोस्तों बिट्टू कुमार और प्रदीप कुमार के साथ काशी भ्रमण पर आया था। तीनों दोस्त रविवार को मीर घाट पर गंगा में स्नान करने पहुंचे। स्नान के दौरान प्रदीप कुमार सेल्फी लेने के चक्कर में असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। प्रदीप को डूबते देख उसे बचाने के लिए डबलू कुमार आगे बढ़ा। हालांकि प्रदीप कुमार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, मगर डबलू कुमार गहरे पानी में डूब गया। सूचना पाकर जल पुलिस, स्थानीय गोताखोरों और 11 एनडीआरएफ की टीम ने डबलू का शव बरामद किया। दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी डबलू के परिजनों को दे दी है।

खबर को शेयर करे