वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के रमदत्तपुर हासीमपुर निवासी मनीष वर्मा के साथ ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना लालपुर पांडेयपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मनीष वर्मा, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि ससुराल के पड़ोस के रिश्तेदार अनमोल पटेल निवासी गिलट बाजार (थाना शिवपुर) ने उन्हें “एम.एम. मार्केटिंग मास्टर ऑनलाइन कंपनी” में निवेश कर लाभ कमाने की स्कीम बताई थी। विश्वास में आकर मनीष ने 16 जून 2025 को अपनी और परिजनों की जमा पूंजी से करीब 3.09 लाख रुपये विभिन्न तिथियों में निवेश किए।
शुरुआत में उन्हें लगभग 2.19 लाख रुपये लाभ के रूप में वापस मिले, लेकिन बाद में जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि यह साइबर ठगी का मामला है और संबंधित खातों को सीज कर दिया गया है। फिलहाल उनके खाते में मात्र 25,843 रुपये की शेष राशि है। मनीष ने आरोप लगाया कि ठगों ने झांसा देकर उनसे लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
