RS Shivmurti

बलिया में हुआ योग सप्ताह का शुभारंभ

खबर को शेयर करे


बलिया। दिनांक 15/06/2024 को बलिया जिले में योग सप्ताह का शुभारंभ हो गया।

RS Shivmurti

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजश्वी राज, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं जिले के आयुर्वेद के नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज चंद्रशेखर उद्यान पार्क में योग सप्ताह की शुरुआत हुई | बलिया जिले के समस्त 17 ब्लॉक में आज योग सप्ताह 2024 का शुभारंभ किया गया ।

हनुमानगंज ब्लाक में BDO सूर्य प्रकाश , BDO पंचायत बहादुर प्रसाद, ओम प्रकाश यादव अली अफजल ,संजय कुमार मिश्रा, परमात्मा आनंद तिवारी ,विनोद कुमार इत्यादि के उपस्थिति में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्याम सुंदर पांडेय एवं योग प्रशिक्षक अश्वनी पांडेय ने योग कराया। योग के दैनिक जीवन में लाभ के विषय में भी बताया गया।


वही बेलहरी ब्लॉक में डॉक्टर सौरभ गुप्ता एवं योग प्रशिक्षक नीरज कुमार पांडे के निर्देशन में योग कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के विषय में भी बताया गया।

ब्लॉक बेरुवारबारी में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार एवं योग प्रशिक्षक सुनील कुमार यादव तथा चिलकहर ब्लॉक में डॉक्टर रणविजय सिंह एवं योग प्रशिक्षक श्री प्रकाश पांडे के निर्देशन में योग संपन्न कराया गया। दुबहड़ ब्लॉक में डॉ पुष्पेंद्र यादव एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता पासवान के निर्देशन में योग सम्पन्न कराया गया। इस वर्ष योग दिवस का मुख्य थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग” है। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के इस मुहिम को सफल बनाने एवं जनमानस को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु योग एवं प्राणायाम की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसे भी पढ़े -  इंस्टा रील बनाती रही मौसी, गहरे पानी में डूब गई मासूम तान्या
Jamuna college
Aditya