बरसात को लेकर कार्यक्रम स्थल पर की जा रही है खास तैयारी, अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण
काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लॉक के पास होने वाले जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जहा रविवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल,मंच हेलीपैड और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। बरसात की संभावना को देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष तैयारी की जा रही है।पंडाल,मंच और हेलीपैड निर्माण पर विशेष फोकस किया जा रहा है ताकि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
कार्यक्रम स्थल पर पंडाल की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। तो वही बारिश से बचाव को ध्यान में रखते हुए पंडाल और मंच को मजबूत व पूरी तरह जलरोधक बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि पंडाल निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और यह हर परिस्थिति में सुरक्षित बना रहे। साथ ही पार्किंग स्थलों पर भी चेकर्ड प्लेट्स बिछाई जा रही हैं ताकि पानी जमा न हो और वाहन व पैदल आवागमन बाधित न हो।
हेलीपैड का निर्माण कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। जहा सैकड़ो कामगार कार्य में लगे हैं।तो वही वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए हेलीपैड स्थल पर सुरक्षा मानकों और तकनीकी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद इंजीनियरों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और पूरी तरह सुरक्षित हो।
बरसात के दृष्टिगत आपात स्थिति में निकासी व्यवस्था पर भी फोकस किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन यंत्रों की तैनाती, फायर टेंडर के निर्बाध आवागमन के लिए अलग रास्ता, निकास द्वारों का चिन्हांकन और ड्रोन से निगरानी जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
भीड़ प्रबंधन के तहत स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। बैरिकेडिंग कार्य को समय से पूर्ण करने के साथ ही रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार किया जा रहा है, ताकि यातायात पूरी तरह नियंत्रित रहे।