magbo system

बीएलडब्लु में कार के टक्कर से मजदूर की मौत,कार में तोड़फोड़

वाराणसी।मडुवाडीह थाना क्षेत्र के बीएलडब्लु परिसर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घर से दक्षिणी ककरमत्ता निवासी 25 वर्षीय मजदूर सतीश कुमार की मृत्यु हो गई। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की।पेशे से मजदूर रहा सतीश अपने दक्षिणी ककरमत्ता स्थित आवास से बीएलडब्लु परिसर स्थित किसी दुकान से सामान लेने रात में 8 बजे निकला था। सेंट जॉन्स स्कूल बरेका के बगल स्थित बीएलडब्लु परिसर में बीएलडब्लू सिनेमा हॉल की तरफ से मुख्य गेट की तरफ आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सतीश को टक्कर मार दी। जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में गिर कर अचेत हो गया।दुर्घटना के बाद घबड़ाया चालक कार छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने सतीश को बीएलडब्लु स्थित केंद्रीय अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।सतीश पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता किशोरी लाल की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व ही हो चुकी थी। घटना के बाद सतीश के बड़े भाइयों रवि,टेढू, दिनेश,राकेश व उसकी मां दुर्गा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने हंगामा की कोशिश कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबर को शेयर करे