magbo system

Editor

तिरपाल ठीक करते समय ट्रक से गिरकर खलासी की हुई मौत

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर बाईपास स्थित हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के ऊपर तीरपाल को ठीक करते समय पाकडपुर कादीपुर सुल्तानपुर निवासी 35 वर्षीय खलासी जशवन्त उर्फ बबलू यादव की ट्रक से गिरकर मौके पर ही मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी से आलू लेकर सासाराम बिहार जा रहे ट्रक चालक महेन्द्र यादव निवासी बढैना सरपतहा जौनपुर तथा खलासी बबलू यादव निवासी पाकडपुर कादीपुर सुल्तानपुर ने मौसम खराब होने से भदवर बाईपास हाइवे सडक के किनारे ट्रक खडी कर खलासी ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल बाध रहा था कि संतुलन बिगड़ने से ट्रक से नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही खलासी जशवन्त उर्फ बबलू यादव 35 वर्ष की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परिजनो को सूचित कर दिया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment