magbo system

निर्माणाधीन छत की सेंटरिंग गिरा, मजदूर की दबकर हुई मौत

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत चद्रिका विहार कालोनी में गुरुवार को निर्माणाधीन मकान का छठवें मंजिल पर सेंटरिंग खोलते समय छत गिरने से काम कर रहे चंदौली जिले के चक्रघट्टा गांव निवासी रिंकू नामक एक मजदूर की दबकर मौत हो गयी। घटना के बाद मौके से मकान मालिक कोल इंडिया से रिटायर्ड कल्पनाथ पटेल फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली।

खबर को शेयर करे