



वाराणसी के भुल्लनपुर स्थित एक गार्डन में रविवार को आदर्श स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में समूह की महिलाओं और अन्य ग्रामीण महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार की गई दर्जनों आकर्षक सामग्री का प्रदर्शन किया।

समूह की अध्यक्ष बीना सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की पहल से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने कबाड़ सामग्रियों जैसे कॉफी कप, कागज, कोल्डड्रिंक की बोतल, रस्सी आदि का रचनात्मक उपयोग कर उन्हें खूबसूरत और उपयोगी वस्तुओं में बदल दिया। यह काम न केवल उनकी कलात्मकता को उजागर करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमुना शुक्ला, योगिता तिवारी और वंदना रघुवंशी ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, संगीता गुप्ता, सुधील गुप्ता, दीपचंद्र बिंद, जेम्स रवि, चंद्रशेखर सिंह, सुरेश सिंह, गार्गी सिंह, सीमा वर्मा, पूनम, शीला, शालू गुप्ता चतुर्वेदी, अर्चना, रीना शर्मा सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस प्रदर्शनी ने न केवल महिलाओं के हुनर को एक मंच दिया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि सीमित संसाधनों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।