लापता नाबालिग किशोरी के गायब होने के मामले में महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

खबर को शेयर करे

वाराणसी(शिवम तिवारी विक्कू)। शिवपुर थाना क्षेत्र की लापता नाबालिक लड़की खुशी पाल प्रकरण में आक्रोशित आइसा विंग की दर्जनों महिला कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में घुसी किन्तु पुलिस ने उनको कार्यालय में जाने से रोक दिया। महिलाएं खुशी पाल के साथ न्याय के लिए व शिवपुर पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहीं थीं। करीब आधे घंटे के बाद खुद डीएम आये और उनकी बात सुन उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

महिला संगठन ने उठाई आवाज़ तो जागा वाराणसी पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारियों को कराया खुशी मामले से अवगत
चार माह से गायब शिवपुर थाना अंतर्गत दनियालपुर की रहने वाली खुशी पाल मामले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉक्टर के एजीलरसन ने दिया सख्त निर्देश शाम छ बजे तक अगर लड़की बरामद नहीं हुई तो होगी शिवपुर थाना पुलिस के ऊपर कड़ी कार्रवाई

खुशी पाल मामले कि अब तहकीकात एडीसीपी वरुण जोन टी सरवणन है करेंगे

इसे भी पढ़े -  मोदी का चुनावी शंखनाद, बुलंदशहर के बाद लखनऊ और आजमगढ़ में हो सकती है मेगा रैली
Shiv murti
Shiv murti