RS Shivmurti

रत्तापुर में जल निकासी की मांग को लेकर– महिलाएं रातभर बैठी रही धरना पर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शनिवार को रत्तापुर में सीवर लाइन बिछाने के लिए अधिकारियों ने किया सर्वे

RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी) काशीवार्ता। रामनगर के रत्तापुर वार्ड नं १३ में जल निकासी की मांग को लेकर धरना शनिवार को सुबह समाचार दिया जाने तक जारी था। दर्जनों महिलाओं ने सपना पाण्डेय और आरती देवी के नेतृत्व में महिलाएं रातभर जोनल कार्यालय पर धरना पर बैठी रही। प्रदर्शनकारी महिलाएं जोनल अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहीं थीं। शनिवार को सुबह जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा , जलकर अभियंता और उनकी टीम तथा थाना प्रभारी राजू सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । धरने पर बैठी महिलाओं को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन महिलाएं धरना समाप्त करने को तैयार नहीं थी। महिलाओं का कहना है कि रत्तापुर में पहले जल निकासी की समस्या ठीक कराई जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा एवं जल काल की टीम रत्नापुर क्षेत्र में सर्वे करने के लिए रवाना हो गई । समाचार दिए जाने तक उधर महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी था। बता दे पिछले काफी दिनों से रतापुर वार्ड में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्रीय नागरिक काफी परेशान हैं।
संबंधित अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बाद भी जल निकासी के लिए कोई काम नहीं किया गया। इससे क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है।
सुप्रिया गुप्ता और विनय मौर्य एडवोकेट ने बताया की वार्ड नंबर 13 के रस्तापुर पानी की टंकी के पास से अशोक विहार कॉलोनी ,प्राथमिक पाठशाला, समेत कई मोहल्लों में जल निकासी समस्या पिछले कई वर्षों से गंभीर बनी हुई है । आसपास के धरो में सीवर का पानी जा रहा है । गंदगी और बीमारी फैलने की डर से आसपास के लोग भयभीत हैं। क्षेत्रीय पार्षद लल्लन सोनकर का कहना है कि इस संबंध में एस्टीमेट बनाकर प्रस्ताव नगर निगम को प्रेषित कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन करने वालों में विनय मौर्य एडवोकेट, सपना पांडे ,आरती देवी, सुप्रिया गुप्ता , मनीष,आसमां,पूनम सिंह, ममता देवी,मुसर्रफ,शकीला, रानी चौहान, कुलवंंती देवी ,रजिया, बनारसी सोनू, सुल्ताना, मीणा, चौहान,आदि लोग रहे।

इसे भी पढ़े -  मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने तीन दिवसीय मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का फीता काटकर उद्घाटन किया
Jamuna college
Aditya