


बालक वर्ग में मनदीप यादव व बालिका वर्ग में सोनी को मिला प्रथम स्थान

रोहनिया।23 वीं ओलंपियन गुलजारा सिंह स्मृति में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में कर्दमेश्वर इंटर कॉलेज पूर्वी से बालक वर्ग के 8 किलोमीटर दौड़ को प्रोफेसर गोपाल नाथ ने हरी झंडी दिखाया तथा लठियां बाईपास से बालिका वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त दोनों रेस का समापन देउरा दूधिया तलाब पंचकोशी मार्ग पर हुआ। जिसके दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष अपना दल एस डॉ नरेंद्र पटेल ने बालक वर्ग में मनदीप यादव अयोध्या प्रथम पुरस्कार, अभिषेक प्रजापति द्वितीय पुरस्कार ,पवन कनौजिया तृतीय पुरस्कार ,अजय बिंद कृष्ण कुमार बिंद ,माता चरण बिंद तथा बालिका वर्ग में सोनी कुमारी प्रथम पुरस्कार ,प्रीति पटेल द्वितीय पुरस्कार, लक्ष्मी मौर्य तृतीय पुरस्कार,साक्षी यादव, वर्षा मौर्य ,छोटी इत्यादि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।निर्णायक मंडल में अर्जुन पटेल, रमेश सोनकर ,रामदेव यादव ,बच्चा लाल, गंगासागर ,जितेंद्र कुमार, रामदास ,राकेश ,अवधेश, प्रशांत गुप्ता,अकादमी के अध्यक्ष प्यारेलाल सचिव डॉ विजय नारायण वर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।