magbo system

रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

वाराणसी ।रविवार को बनारस स्टेशन पर एक अनोखा और मानवीय क्षण उस समय देखने को मिला जब दोपहर लगभग 1 बजे बनारस रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर एक महिला यात्री ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। महिला की पहचान पूजा पत्नी संतोष गुलरिया, निवासी ग्राम गोल्ड रहिया, थाना महोली, जिला सीतापुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पूजा अपने पति के साथ सफर पर थीं, तभी अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। बनारस स्टेशन के व्यस्त फुटओवर ब्रिज पर स्थिति को देखते हुए स्टेशन स्टाफ ने तत्काल सक्रियता दिखाई और महिला को सहायता प्रदान की। इस आपातकालीन स्थिति में स्टेशन पर तैनात चिकित्सक, रेलवे के C&W स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और स्टेशन मास्टर स्वयं मौजूद रहे।
सभी के संयुक्त प्रयासों से प्रसव कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मां और नवजात दोनों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई और आवश्यक देखरेख हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया। यात्रियों एवं मौजूद लोगों ने रेलवे टीम के इस कार्य की खूब प्रशंसा की।

खबर को शेयर करे