नाव से महिला गंगा में गिरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। आगरा की रहने वाली अर्चना गुप्ता (55 वर्ष) रविवार रात गंगा आरती देखने के बाद नौका विहार के दौरान अस्सी घाट के सामने गंगा में गिर पड़ीं। नाव पर कुल 9 लोग सवार थे। महिला के गिरते ही पति कृष्ण कुमार गुप्ता और अन्य लोग चिंतित हो गए। कृष्ण कुमार ने तत्काल पुलिस और कंट्रोल रूम को सूचना दी। नाविक भी महिला को बचाने के लिए गंगा में कूदा, लेकिन तेज धारा के कारण उन्हें ढूंढ नहीं पाया।

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को महिला की तलाश के लिए बुलाया गया है। कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि वे अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ शनिवार को आगरा से वाराणसी आए थे। उन्होंने गोदौलिया इलाके के एक होटल में ठहरकर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। शाम को गंगा आरती और नौका विहार के लिए निकले थे जब यह घटना घटी।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया