RS Shivmurti

कंदवा पोखरे में डूबने से महिला की मौत

खबर को शेयर करे

वाराणासी। कर्दमेश्वर मंदिर के पास सोमवार को पोखरे में पैर फिसल कर गिरने से गहरे पानी मे गई महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को कंदवा पोखरे में एक महिला का पैर फिसल गया है जिससे वह पानी में डूब गई। सूचना पाकर मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज बरेका सत्यम तिवारी पहुचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से महिला को पानी से बाहर निकाल कर अचेत अवस्था में महिला को बरेका चिकित्सालय ले गए।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
महिला का पति रामबृक्ष ने बताया कि मेरी पत्नी ममता देवी निवासी कंदवा पोखरा के पास कंदवा थाना मंडुआडीह वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष है। मृतका को एक बेटा अंश 12 वर्ष व एक बेटी अंशिका है।मृतका को मर्चरी हाउस बरेका में रखा गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  BDO बद्री प्रसाद वर्मा ने 9 सचिवों पर की कार्रवाई, वेतन रोका और दी सख्त चेतावनी
Jamuna college
Aditya