magbo system

Editor

भेड़िया जैसा जानवर ने युवक व मवेशी पर हमला कर किया जख्मी, ग्रामीण भयभीत

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बंशीपुर गांव में सोमवार की रात भेड़िया के हमले से युवक जख्मी हो गया। भेड़िये नुमा ने हमलाकर पशुओं को भी जख्मी कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ भेड़िया को तलाशती रही। दहशत के मारे लोग रात भर जागते रहे।
ग्रामीणों के अनुसार बंशीपुर (राजपुर) गांव में कैलाश यादव के घर के बाहर बंधी एक भैंस पर भेड़िया ने हमला कर दिया। भैंस की आजवाज सुनकर पशुपालक नितेश यादव (22) लाठी लेकर मौके पर दौड़ा। इस पर भेड़िया ने पशुपालक पर हमला बोल दिया। चीख- पुकार सुन कर घर की महिला भी आ गईं। भेड़िया ने उनको भी दौड़ा लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गईं।
उनके दरवाजे पर बंधी दो भैंस व एक पड़िया पर आक्रमण कर भेड़िया ने उनको भी घायल किया। यह देख परिवार के सभी सदस्य शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर भेड़िया की तरफ दौड़े। लोगों को देखकर भेड़िया धान के खेत की तरफ भाग निकला। लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सथ मिलकर भेड़ियों को तलाशती रही। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक धान के खेत में भेड़िये दिखाई दिए थे।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment