जिलाधिकारी/ जिला प्रशासन के लगातार प्रयास से अंततः निर्माणाधीन कज्जाकपुरा आरओबी के रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर लांचिंग के कार्य हेतु मिली अनुमति।

खबर को शेयर करे

रेलवे ने लांचिंग स्कीम को किया अप्रूव

अब तेजी गति से कार्य करते हुए माह सितंबर के अंत तक आर ओ बी का निर्माण कार्य होगा पूरा।

वाराणसी। कज्जाकपुरा से पुरानापुल आशापुर को जोड़ने वाले बहु प्रतीक्षित कज्जाकपुरा आरओबी के शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण होने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में रेलवे ने लाइन के ऊपर गर्डर लांचिंग स्कीम की अनुमति प्रदान कर दी है। अब रेलवे के पोर्शन पर गर्डर लांचिंग का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि रेलवे ने लांचिंग स्कीम को अप्रूव्ड कर दिया है। अतः उक्त परियोजना पर तेजी से कार्य कराते हुए माह सितंबर के अंत तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  एमएलसी ने पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी पर लगे प्रदर्शनी का किया उद्घाटन