
जोन बने हो गए चार माह,अभी तक कार्यालय नही मिला
पंचायत भवन के कमरे में चलता है जोनल कार्यालय
वाराणसी(काशीवार्ता)।नगर निगम की सीमा में कई गांवों को शामिल करने के बाद ऋषि मांडवी जोन का निर्माण किया गया।यहां पर कुल 12 वार्डो को मिलाकर ऋषि मांडवी जोन का निर्माण किया गया।लेकिन जोन बनने के चार माह बाद भी इसे अपना कार्यालय नही मिल सका।
शिवदासपुर के पंचायत भवन के एक कमरे में दो बाबुओं को बैठाकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का काम शुरू कर दिया गया है।
शिवदासपुर के ग्राम पंचायत भवन मे इसका कार्यालय बनाया गया है।जिसको जोन के अधिकांश वार्डो के पार्षद भी नही जानते कि यह कहा है।तो आमजन कहा से पहुच पाएंगे।सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को दो बाबू आते है,और जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किया जाता है।यहां पर तैनात कर्मचारी आकाश और अनिल कुमार दुबे ने बताया कि 8 सितंबर से अब तक कुल 580 जन्म प्रमाण पत्र और 396 मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके है।शुक्रवार तक कुल जन्म और मृत्यु के लिए 83 आवेदन आये।
कार्यालय को खोजना आसान नही
ऋषि मांडवी जोन के कार्यालय को खोजना आसान नही है।इस जोन में बजरडीहा, नेवादा, तुलसीपुर, रानीपुर, मंडुवाडीह, कन्दवा, करौंदी,सुसुवाही, मंडौली,लोहता,ककरमत्ता व शिवदासपुर सहित कुल 12 वार्ड शामिल है।

