RS Shivmurti

चंदौली में जंगली भालू का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के हिंनौत घाट में खेत की रखवाली करने गए एक किसान पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल किसान को तुरंत चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

RS Shivmurti

घटना चकिया थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव के निवासी 49 वर्षीय विश्वनाथ साहनी के साथ हुई, जो हिंनौत घाट में अपने खेत की देखभाल कर रहे थे। अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। लहूलुहान स्थिति में विश्वनाथ साहनी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडों से भालू को भगाने में कामयाब हुए और घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया।

चंद्रप्रभा रेंजर योगेश सिंह ने बताया कि यह हमला चंद्रप्रभा वन्यजीव क्षेत्र के सेमरिया बीट कंपार्टमेंट शिकारगंज 15 के जंगल में हुआ, जहां भालू जंगल में घूम रहा था।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  समाजवादी युवजन सभा चंदौली का मनोनयन समारोह
Jamuna college
Aditya