
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक दानिश रज़ा फरोग उर्दू मदरसा, बादशाह बाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी हत्या उनके ही घर के कमरे में की गई थी। शव चौकी पर खून से लथपथ मिला, जबकि दीवारों पर भी खून के छींटे स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे। आश्चर्य की बात यह थी कि वारदात के समय परिवार के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें किसी तरह की भनक तक नहीं लगी।
घटना की सूचना मिलते ही सिगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की बहन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई। जांच के दौरान मृतक की पत्नी पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था और गलत कामों में लिप्त था। प्रताड़ना से तंग आकर उसने ही पति की हत्या की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया।