RS Shivmurti

टैंकर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार हाइवा अल्ट्राटेक के बाउंड्री में जा घुसा ,बाल – बाल बचे खलासी और ड्राइवर

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

डाला / सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित खजिन बैरियर के सामने वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर शुक्रवार को लगभग साढ़े नौ बजे ट्रेलर खड़िया अनपरा से राखड लोड कर इलाहाबाद जा रही है उसी दौरान डाला चढ़ाई से उतरते समय आगे जा रही एक टैंकर को बचाने के चक्कर में एसजीआरजी कंपनी की यूपी 77 एटी 2490 ट्रेलर अनियंत्रित होकर अल्ट्राटेक आवासीय परिसर का बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुस गई वहीं ट्रेलर का चालक रविशंकर विश्वकर्मा पुत्र मुकेश प्रसाद निवासी गांव बघौर सिधि मध्य प्रदेश एव परिचालन अमरदेव पुत्र स्व अंजनी प्रसाद विश्व कर्मा निवासी गांव बघौर सिधि मध्य प्रदेश बाल बाल बच गए
जिसको देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक व परिचालक को ट्रेलर के कैविन से बाहर निकलवाया इसके साथ ही डाला पुलिस को सूचना दी गई और सूचना पाकर मौके पहुंची डाला पुलिस ने अग्रीम कारवाई जुटी।

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग जो कि किलर रोड़ के नाम विख्यात है यहां अक्सर सड़क दुघर्टना होती रहती है लेकिन ना ही शासन प्रशासन ना ही सड़क निर्माण चेतक कंपनी/एसीपी इस गंभीर क्यों नहीं होते हैं आखिर मौन क्यों ?

वहीं लोगों ने कहा कि डाला चढ़ाई से उतरते समय डाल होने के कारण समस्त वाहनों की हाई स्पीड हो जाता है और डिवाइडर कटींग के पास दो छोटे छोटे ब्रेकर स्थित जहां वाहनों को दूर से दिखाई नहीं देता और पास पहुंचने पर ब्रेकर देख वाहनों को अचानक से ब्रेक लगाना पड़ता है जिससे सड़क दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं

इसे भी पढ़े -  ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाना शिक्षक को पड़ा महंगा, DM के आदेश पर BSA ने लिया बड़ा एक्शन

जहा चेतक सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण करते समय आबादी क्षेत्र का ध्यान नहीं रखा गया और सड़क निर्माण कार्य में इंजीनियरों ने औने-पौने मानकों के आधार पर सड़क निर्माण करवा दिया गया जिसमें ना डाला चढ़ाई पहले हिस्से पर कोई स्पीड ब्रेकर बनवाया गया ना ही सड़क डिवाइडर कटींग व ब्रेकर को इन्डीकेट या संकेत चिह्न लगवाया गया है कि वाहनों चालक उसको देख सर्तक हो सकें।जिसको लेकर स्थानीय रहवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाते डाला चढ़ाई पहले हिस्से पर ब्रेकर एव डिवाइडर कटींग ब्रेकर को इन्डीकेट या संकेत चिह्न लगवाऐ जाने की मांग उठाई।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya