
वाराणसी।कैलाश मठ में आयोजित राष्ट्र के प्रति समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लकी बिष्ट पूर्व रा एजेंट एवं एनएसजी कमांडो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वैद्य डॉक्टर श्याम सुंदर पांडेय एवं श्री बालापुरकर कमांडेंट सीआरपीएफ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषनंद गिरि जी महाराज ने की।कार्यक्रम में कैलाश मठ के बच्चों के साथ अतिथियों ने सीधे संवाद किया ।डॉक्टर श्याम सुंदर पांडेय ने विश्व पटल पर आयुर्वेद की उपयोगिता, मधुमेह सहित आयुर्वेदिक रस औषधियों के विषय में बताया।पूर्व रॉ एजेंट लकी सिंह ने बच्चों को भारत मां की सेवा करने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना की सीख दी ।

ऑपरेशन सिंदूर के विषय में भी बच्चों से बातकी।समारोह का संचालन देवेंद्र कुमार पाठक ने किया अतिथियों का स्वागत स्वामी अनंतानंद जी महाराज आचार्य जितेंद्र तिवारी जी ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।इसके उपरांत कैलाश मठ के बच्चों ने अतिथियों का स्वास्तिक मंत्र वादन कर भव्य स्वागत किया ।समारोह में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार ,आशीष जी ,स्वामी राघवानंद जी महाराज ,आचार्य विजय शंकर शुक्ला ने वेद मंत्र एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न कराया।