
उत्तर प्रदेश का अधिकांश हिस्सा इन दिनों ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर हवाओं का रुख बदलेगा और पछुआ हवाएं चलनी शुरू होंगी। इसके असर से दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। साथ ही अगले कुछ दिनों में कोहरे की तीव्रता में भी कमी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर व देहात, रायबरेली, सहारनपुर, शामली समेत अन्य जिले शामिल हैं।
वहीं सोमवार को प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा और इटावा जिलों के लिए अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार सुबह आगरा और प्रयागराज में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि अलीगढ़ में 30 मीटर और वाराणसी, बलिया, सोनभद्र व मुरादाबाद में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार से चलने वाली धीमी पछुआ हवाएं धीरे-धीरे तेज होंगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और कोहरे के असर में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।