RS Shivmurti

पूर्व विधायक के भतीजे के निधन से शोक की लहर

खबर को शेयर करे

घोसी, मऊ। स्थानीय क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी एवं मधुबन विधान सभा से दो बार विधायक रहे उमेशचंद पाण्डेय के भतीजे एवं घोसी के ब्लाक प्रमुख स्व अखिलेश पाण्डेय के 40 वर्षीय पुत्र पीयूष पाण्डेय का सोमवार को लम्बी बीमारी के चलते ईलाज के दौरान लखनऊ में निधन की खबर लगते ही समाजसेवियों एवं राजनीतिज्ञों में शोक की लहर दौड़ गई ।इनके पैतृक घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा।इनके पैतृक घर पहुंच कर लोगों ने शोक संवेदनाएं प्रकट करने के साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति दें ।इस अवसर पर उनके घर पहुंचने वालों में भाजपा
क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,रविद्रनाथ उपाध्याय ,चंद्रशेखर ,कृपाशंकर सिंह,,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ,श्रीमती शकुंतला चौहान,विधिचंद चौहान ,लालचंद चौहान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम,ओमप्रकाश रंजन,देवेंद्र कुमार,अंसार खान,रुपेन्द्र भारती ,सम्पत मौर्य,चंदू भाई
आदि शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में चमकी बिजली…तेज हवाओं के साथ बारिश:
Jamuna college
Aditya