RS Shivmurti

दशाश्वमेध घाट पर जल पुलिस ने डूब रहे पर्यटक की बचाई जान

खबर को शेयर करे

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आए पर्यटक अजय कुमार राय गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अजय राय अपनी यात्रा के दौरान सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए घाट पहुंचे थे। स्नान करते समय वे अचानक संतुलन खो बैठे और गंगा के तेज बहाव के कारण गहरे पानी में चले गए, जहां वे खुद को संभाल नहीं सके और डूबने लगे।

RS Shivmurti

घाट पर मौजूद अन्य पर्यटकों ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे वहां तैनात जल पुलिस के जवानों का ध्यान आकर्षित हुआ। जल पुलिस के अधिकारी रवि मौर्य और कुमार गौरव, जो उस समय घाट पर ड्यूटी कर रहे थे, ने बिना देरी किए स्थिति को समझा और तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। दोनों पुलिसकर्मियों ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए अजय राय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की, क्योंकि अजय राय की जान बचाने के लिए उनकी तत्परता ने एक बड़ा हादसा होने से रोका। जल पुलिस के जवानों की बहादुरी और सतर्कता के कारण एक अनमोल जीवन बच सका। इसके बाद अजय राय को प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़े -  पार्षद संजू सरोज के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्र में राशन वितरण
Jamuna college
Aditya