नवीन सिंह भंडारी।चारों धामों मैं सर्वश्रेष्ठ धाम कहा जाता है भगवान बद्री विशाल जी के धाम को जिस भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट मात्र 6 महीना के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं। और आपको बता दें कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम में एक ऐसी नदी बहती है अलकनंदा नदी जो अलकनंदा नदी भगवान बद्री विशाल जी के चरणों से होकर गुजरती है । बता दे कि पिछले दिनों भगवान बद्री विशाल जी के धाम में बहने वाली अलकनंदा नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा था जिसके चलते भगवान बद्री विशाल जी के धाम में काफी अफरा तफरी का माहौल तैयार हो गया था। लेकिन अब अलकनंदा नदी का जलस्तर बहुत कम हो चुका है और ऐसे में स्थानीय लोगों से लेकर तीर्थ यात्रियों ने काफी राहत की सांस ली ।
बताया जा रहा है कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम में जैसे ही गर्मी अधिक महसूस होने लगती है और ऐसे में ऊंची चोटियों में पड़ी बर्फ पिघलना शुरू हो जाता है जिसके चलते अलकनंदा का जलस्तर तेज हो जाता है, आपको बता दें कि आजकल पहाड़ों में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी अलकनंदा का जलस्तर नहीं बढ़ रहा है और ऐसे में पूरे बद्री पुरी में एक बार फिर से खुशी की लहर बनी हुई है।।