magbo system

Sanjay Singhy

यूपी, सर्विसेज और पंजाब की जीत से सिगरा स्टेडियम में गूंजा वॉलीबॉल रोमांच

वाराणसी की खेल सरगर्मी रविवार को चरम पर रही, जब सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

VK Finance

मेजबान उत्तर प्रदेश ने पुरुष वर्ग में शानदार आगाज करते हुए बिहार को सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-19, 25-22) से हराया। यूपी की मजबूत नेट डिफेंस के सामने बिहार की टीम लगातार संघर्ष करती दिखी। एक अन्य अहम मुकाबले में सर्विसेज ने रेलवे को 3-0 (25-16, 25-20, 25-19) से मात देकर अपनी ताकत दिखाई।

महिला वर्ग में पंजाब ने मणिपुर को एकतरफा मुकाबले में 25-09, 25-08, 25-07 से हराया। वहीं तेलंगाना ने लद्दाख को बेहद कम अंकों पर रोकते हुए 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जम्मू-कश्मीर ने पश्चिम बंगाल के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार वापसी कर 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया।

सोमवार को 30 से अधिक लीग मैच खेले जाएंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश बनाम तेलंगाना और सर्विसेज बनाम पंजाब जैसे मुकाबले दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेंगे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment