अति-संवेदनशील स्थल दोषीपुरा का भ्रमण कर निरीक्षण किया

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 02.05.2025 को डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा जुमा की नमाज के अवसर पर शिया-सुन्नी के विवादित/अति-संवेदनशील स्थल दोषीपुरा का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। उक्त दोषीपुरा में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, थाना प्रभारी जैतपुरा व प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट वाराणसी को कठोर दिशा-निर्देश दिये गये एवं दोषीपुरा सशस्त्र गार्द को चेक करने पर दोषीपुरा सशस्त्र गार्द में सुरक्षा-व्यवस्था के निमित्त तैनात पुलिस कर्मियों में अनुपस्थित पाये जाने पर पुलिस कर्मियों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट वाराणसी में तस्करा रपट गैरहाजिरी अंकित करायी गयी तथा धनेसरा चौराहा से गोलगड्डा होकर वाराणसी सिटी स्टेशन व दोषीपुरा तक व आस-पास केे अति-संवेदनशील स्थानों का पैदल गश्त करते हुये निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान बेतरतीब खडे वाहनो/अतिक्रमण के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारी को कठोरता पूर्वक विधिक कार्यवाही करने एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी मय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आगमन,पिंडरा के लिए किया प्रस्थान