magbo system

विश्व सनातन चेतना महासभा ने पहलगाम में हुए हत्याकांड पर जताया रोषदोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भारत सरकार से मांग

वाराणसी। पहलगाम श्रीनगर में हुए आतंकी हमले जिसमें आतंकियों ने धर्म और नाम पूछ कर हिंदू जनमानस एवं पर्यटकों को निशाना बनाया है, और 27 लोगों की बर्बर तरीके से हत्या की है यह एक अति निंदनीय कार्य हैं। इस घटना की विश्व सनातन चेतना महासभा कड़े शब्दों में निंदा करती है। महासभा भारत सरकार से अपील करती है, कि आतंकवाद में जो भी मानवता के दोषी लोग हैं उन दानवों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जाए। साथ ही हम सभी विश्व सनातन चेतना महासभा परिवार के लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं, कि जिन लोगों की निर्मम हत्या हुई है उनके परिवार को इस दुख: की घड़ी में दुख: सहने के लिए शक्ति प्रदान करें। महासभा सभी दिवंगत आत्माओं को जो इस घटना में शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। विश्व सनातन चेतना महासभा ने हिंदू परिवारों से अनुरोध करता है कि अपनी एवं अपने परिवार के सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

खबर को शेयर करे