RS Shivmurti

ग्रामीणों ने कूड़ा डंपिंग प्लांट के मुख्य द्वार पर किया धरना प्रदर्शन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। अखरी चौकी अंतर्गत करसड़ा में मंगलवार को ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह के साथ दिनेश कुमार, मुलायम यादव , नरेश , इंद्र , बहादुर , राकेश सहित गांव के दर्जनों लोगों ने कूड़ा डंपिंग प्लांट के मुख्य द्वार का गेट बंद कर धरना पर बैठ गए।धरनारत लोगों ने बताया कि इस कूड़ा डंपिंग प्लांट से निकलने वाले धुआ से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है तथा आंख में जलन होती है और आसपास के गांवों में लोग गंभीर बीमारियों से परेशान हो जा रहे हैं।जिसके दौरान शहर से कूड़ा लेकर पहुंचे गाड़ियों की प्लांट के बाहर लंबी कतार लग गई। जिसकी सूचना पाकर नगर निगम अधिकारी इंद्र विजय ने मौके पर पहुंचकर धरना पर बैठे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि 3 दिन के भीतर भागवत हुआ खत्म कर दिया जाएगा और पानी की व्यवस्था करके कूड़े की ढेर पर पानी की छिड़काव किया जाएगा जिससे कूड़े में आग न लग सकेगा। इस आश्वासन पर लोगों ने धरना समाप्त किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दूसरी बार प्रदेश प्रवक्ता बने आनंद तिवारी, कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित
Jamuna college
Aditya