


वाराणसी :- विजिलेंस टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सिगरा क्षेत्र में मंगलवार को कार्रवाई की। टीम ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इसमें कम वॉट का कनेक्शन लेकर अधिक बिजली इस्तेमाल करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं तीन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि विजिलेंस टीम को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी आज की इस कार्रवाई के साथ ही ये संदेश देने का काम किया गया कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अभियान आगे भी जारी रहेगा।