RS Shivmurti

मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद

खबर को शेयर करे

डॉ. अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना लाइनबाजार और थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RS Shivmurti

गिरफ्तारी का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी (उम्र 40 वर्ष), निवासी बरही कला, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी है। अभियुक्त पर जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

बरामदगी का विवरण

  1. एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस (0.315 बोर)।
  2. नकद 28,520 रुपये, जिसमें:
    • 9,550 रुपये (थाना लाइनबाजार, मामला संख्या- 523/24)।
    • 18,970 रुपये (थाना जलालपुर, मामला संख्या- 362/24)।

आपराधिक इतिहास

  1. मु.अ.सं.- 523/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना लाइनबाजार।
  2. मु.अ.सं.- 362/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना जलालपुर।
  3. मु.अ.सं.- 635/24 धारा 109/317(1)/317(2) बीएनएस, थाना लाइनबाजार।
  4. मु.अ.सं.- 636/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लाइनबाजार।

पुलिस टीम का योगदान

गिरफ्तारी व बरामदगी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी:

  • प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना लाइनबाजार।
  • प्र0नि0 मिथिलेश कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली।
  • अन्य पुलिसकर्मी: रामप्रकाश यादव, अरविंद कुमार यादव, सत्यवीर यादव, और अन्य।

सफलतापूर्वक गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त पर संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  मूसलाधार बारिश के कारण पवित्र अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया
Jamuna college
Aditya