मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने आज 23 दिसंबर, 2024 को 90 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. डायरेक्टर लंबे समय से बढ़ती उम्र की वजह से अस्वस्थ थे, जिसके बाद आज तबियत बिगड़ने की वजह से आज 6:29 पर वह चल बसे. इस बात की पुष्टि उनकी बेटी पिया बेनीगल ने इंडिया टुडे से बात करते हुए की है. उन्हें भारत सरकार ने साल 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.